*धनौरा तहसील में SDM को सौंपा ज्ञापन – डॉ सुमित कुमार नागर**धनौरा* – आज भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय सचिव डॉ सुमित कुमार नागर के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के सदस्ययो ने इक्कठा हो कर धनौरा तहसील SDM को ज्ञापन सौंपा और भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के द्वारा आज एक ज्ञापन 28 जून की मासिक बैठक के लिए तहसीलदार को दिया। बैठक में किसानों की जो समस्या है उसके संबंध में कुछ अधिकारियों को मासिक बैठक में बुलाया जाएगा, जहां किसान समस्याओं का समाधान किया जाएगा।जैसे क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या, बिजली विभाग की समस्या, बंदरों के आतंक की समस्या व अन्य समस्याएं आदि। एक ज्ञापन एसडीएम धनौरा के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाया जाएगा बैठक में सभी आमंत्रित अधिकारी समय से उपस्थित रहे अन्यथा भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय सचिव डॉ सुमित कुमार नागर के नेतृत्व में रोड जाम की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित होने वाले अधिकारी :- ➡️ SDM धनौरा ➡️ SDO धनौरा में एक्शन (बिजली विभाग)➡️ वन विभाग रेंजर धनौरा CO धनौरा ➡️ पुलिस विभाग के CO धनौरा➡️ रणवीर मास्टर । आदि इस मौके पर डॉ सुमित कुमार नागर राष्ट्रीय सचिव, अशोक कुमार,वीरेंद्र सिंह,नीरज कुमार, शीशपाल, सुभाष यादव, जय सिंह, बिजेंदर, शिवम, हिमांगी नागर, योगेन्द्र यादव,जसवंत आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।। Md news buro chief rafiullah Khan Rampur Uttar Pradesh

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image