बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 26 जून
Id.no UP3105872262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
मोहम्मदी खीरी केमिस्ट एसोसिएशन मोहम्मदी के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर रईस मेडिकल स्टोर पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष संदीप गुप्ता के साथ और भी लोगों ने अपनी बात रखी जिसके साथ ही नगर में भ्रमण कर हाथों में नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन लिखी हुई पट्टी लेकर रैली निकाली गई।

नशा निरोधक जागरुकता रैली नगर के रईस मेडिकल स्टोर से भ्रमण करते हुए रामलीला गेट तक पहुंची।रैली में युवाओं को नशा से दूर रहने की अपील की गई। नशा से उनके शरीर को हानी पहुंचेंगी। साथ ही साथ उनका भविष्य भी अंधकारमय हो जाएगा। नशा के सेवन से युवाओं में काम करने की क्षमता घटने लगती है। इस मौके पर रईस झंझटी , प्रवीण मेहरोत्रा, आलोक राठौर, अंग्रेज सिंह, परमजीत सिंह , मो आरिफ सहित और भी काफी संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे।