वाराणसी से रिपोर्ट सहायक ब्यूरो सलीम जावेद
9335025242*
27 जून की भोर में मंगला आरती के बाद रथ पर विराजमान मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही रथयात्रा मेला भी तीन दिवसीय मेला की रौनक दिखाई देने लगी वही महमूरगंज से लेकर गुरुबाग तक जगह जगह पर रथयात्रा मेले की रौनक नजर आने लगी है।

कहीं झूला, कहीं चरखी, कहीं खिलौने की दुकान तो कहीं नानखटाई की दुकानें सज रही हैं। रथयात्रा से लेकर गुरुबाग तक जगह-जगह सड़क के किनारे दुकानदारों ने अपना-अपना स्थान घेरना शुरू कर दिया है वहीं मंगलवार को अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर में भक्तों की कतार भगवान के काढ़े का प्रसाद लेने के लिए पहुंची।भगवान को भोग लगाने के बाद मंदिर के पुजारी ने काढ़े के प्रसाद का वितरण किया। भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र ने बुधवार को भक्तों को दर्शन दिया। 15 दिनों से भगवान के दर्शन का इंतजार कर रहे भक्तों का इंतजार इसी के साथ ही समाप्त हुआ।

जिला प्रशासन के सहयोग के लिए समाज सेवा सोसायटी उत्तर प्रदेश जिला वाराणसी कैंप भी लगाया गया है सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुरा एवं भेलूपुर प्रभारी सभी चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिस बदल के उपस्थिति में 26 जून को काशी की गलियों से दोपहर 3 बजे प्रभु श्री जगन्नाथ जी की पालकी डोली यात्रा अस्सी से उठकर दुर्गा कुण्ड आनन्द पार्क होते हुए डेल टावर से , नवाबगंज , राममंदिर, खोजवा पुस्तकालय, बदलवीर मंदिर से शंकुलधारा पोखरा होकर बैजनाथसे रथयात्रा चौराहा समाप्त होगी डोली यात्रा पर जगह जगह से भक्ति गाना द्वारा पुष्प वर्षा भी बरसाए वहीं मंदिर ट्रस्ट की ओर से रथयात्रा और डोली यात्रा की तैयारियों को पूर्ण किया जा रहा है। 27 से 29 जून तक भगवान जगन्नाथ सुभद्रा और बलभद्र रथयात्रा पर आम जनमानस श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए कपाट खोल दिया जायेगा।