शरारती तत्वों पर रहेगी नूरपुर पुलिस की कड़ी नज़र: जय भगवान

नूरपुर ।एसडीएम नितिन तेवतिया तथा सीओ देश दीपक ने श्रावण मास की कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के त्यौहार को आपसी सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोई नई परंपरा शुरू करने की इज्जत किसी को भी नहीं होगी। और मोहर्रम पर निकले वाले ताजियों की ऊंचाई भी पहले की तरह ही अधिक से अधिक 12 फिट ऊंची ही रखें ताकि जुलूस के मार्ग पर कोई दिक्कत न हो, साथ ही शासन की गाइडलाइन का भी पालन करें। नूरपुर थाना परिसर में आज बुधवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में सीओ देश दीपक और थाना प्रभारी जय भगवान ने मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के सकुशल आपसी सौहार्द के साथ सम्पन्न कराएं जाने की सभी से सहयोग की अपील की। इस दौरान सीओ ने कहा कि मोहर्रम के जलूस को परंपरागत तरीके के साथ शांतिपूर्वक ही निकाले और ताजियों की ऊंचाई को 12 फीट ही रखे।

आपको बतादें कि चांद की छः तारीख यानी 10 जुलाई को शिया एवंम सुत्री समुदाय द्वारा मातामी जुलूस निकाला जाएगा। वही सात जुलाई से श्रवण का महीना भी शुरू हो जाएगा, जिसमें भोले के भक्त कांवड़ यात्रा को शुरू करेंगें। जिसको लेकर पुलिस ने सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। मोहर्रम के इस पर्व को गम एवं दुख का त्योहार बताया गया है कि हजरत इमाम हुसैन और जैनब भाई बहन के प्यार की मिसाल दुनिया में नहीं है, उन्होंने यौमे अशुरा व शहीदे कर्बला के इतिहास पर प्रकाश डाला। मोहर्रम के इतिहास पर अपने विचार रखें। एसडीएम नितिन तेवतिया की बैठक आयोजित हुई थाना प्रभारी जय भगवान ने बैठक में शामिल हुए वरिष्ठ अधिकारीगण, जिम्मेदार नागरिक, और पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त कर बैठक की समाप्ति ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image