बहुआयामी समाचार/मोहम्मद अशफाक
गोला गोकरणनाथ खीरी। दिनांक 26 जून को अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल अपनी टीम के साथ विगत दिवस हुए युवा पत्रकार स्वर्गीय जे० पी० मिश्रा के निधन पर उनके ग्राम लखनियापुर नीमगांव पहुंचकर के उनकी माता तथा बहन और पत्नी से मिलकर इस अपार कष्ट की घड़ी में उनको धैर्य बंधाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है और आगे खड़ी रहेगी छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई लिखाई देखते हुए तत्काल उनकी पत्नी को कांग्रेस पार्टी की तरफ से आर्थिक मदद भी दी ।

और कहा कि आगे जब कभी जरूरत पड़े हम सब आपकी मदद के लिए आपके साथ खड़े रहेंगे उनको मोबाइल नंबर देकर और अश्वासन दिया जब कभी कोई समस्या हो तत्काल फोन करें । इस मौके पर मोहन चंद्र उप्रेती, रवि तिवारी, प्रेम कुमार वर्मा ,चंद्रप्रभा अवस्थी, युवा जिला अध्यक्ष नवाज खान,डॉक्ट आनंद श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष शिव भगवान श्रीवास्तव, राहुल गौतम, मतीन शाह आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।