रिपोर्ट:शाहवेज अहमद
अफजलगढ़। आगामी त्योहारों और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी राजेश सोलंकी ने की, जबकि संचालन थाना प्रभारी अनिल कुमार ने किया।

बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सम्मानित नागरिक, व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बैठक के दौरान अधिकारियों ने कहा कि कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे, ऐसे में शांति, सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने में सभी की सहभागिता आवश्यक है। सीओ राजेश सोलंकी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह, तनाव या अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।

कांवड़ मार्गों की निगरानी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और रूट डायवर्जन की तैयारी भी अंतिम चरण में है। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में सभी धर्मों के लोग सहयोग करें, यही गंगा-जमुनी तहज़ीब की असली तस्वीर है। बैठक में आए लोगों ने प्रशासन को अपने सुझाव भी दिए, जिन्हें अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि हर आवश्यक कदम उठाया जाएगा।