गोला गोकरणनाथ खीरी। वन रेंज गोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत हजरतपुर के ग्राम रत्नापुर में बाघ के हमले से 12 वर्षी प्रदीप कुमार पुत्र मोहनलाल गौतम की इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत सुनकर कस्बा कुकरा में पीड़ित परिवार के घर गरीबों के मसीहा पलिया विधायक रोमी साहनी पहुंचे। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया एवं मृतक के परिवार को 25000 पच्चीस हजार रुपए की नगद आर्थिक मदद दी।

विधायक ने मृतक पीड़ित परिवार से कहा कि आपके खाते में जल्द सरकारी सहायता राशि भेज दी जाएगी,विधायक ने दुख प्रकट करते हुए घटना को निंदनीय बताया पीड़ित परिवार को विधायक ने आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कस्बा कुकरा प्रधान प्रतिनिधि फुरकानुद्दीन,इरफान पठान,पंचायत मित्र विनोद कुमार राठौर,हजरतपुर प्रधान एंव प्रधान संघ के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह,मोहम्मद सफीक,परवेज खान,जकीउददीन,सहित आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image