औरैया जनपदविकासखंड अजीतमल में नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलावा में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक अनवर वारसी ने कहा देश को स्वच्छ एवं समृद्ध भारत बनाना है तो घर-घर स्वच्छता अभियान चलाना होगा शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है स्वच्छता से तमाम बीमारियों से बचाव किया जा सकता है नगर तथा शहर गांव गांव तक स्वच्छता कार्यक्रम अभियान बनाकर चलाया जाए इसके लिए कार्यक्रम से जुड़े स्वयंसेवी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया हैl
मौसमी बीमारियों से बचाव हो सके जब भी मौसम का परिवर्तन होता है इसके बाद बीमारियां आने लगती है यदि स्वच्छ वातावरण स्वच्छ माहौल रहेगा तो बीमारियां आम लोगों तक नहीं हो सकती बीमारियों के बचाव के लिए योग और व्यायाम को भी प्राथमिकता दें जिस से असमय में आने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सके गांव में करीब 5 क्विंटल कचरे को सफाई कर गांव से बाहर फेंका गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान लिपिक सर्वेश बाथम योगाचार्य अजय राजपूत स्वयंसेवी देवेंद्र अंकित मोहित पंकज नरेंद्र प्रीति जानवी मुकेश सहित तमाम समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
रिपोर्टर रजनीश कुमार