बनीकोडर बाराबंकी
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत कंपोजिट स्कूल मोहम्मदपुर कीरत के प्रांगण में विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता (विज्ञान) का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश कुमार शुक्ल ने की मुख्य अतिथि राम आसरे वर्मा उप जिलाधिकारी राम सनेही घाट विशिष्ट अतिथि रघुवीर सिंह क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर चंद्रशेखर यादव ने बताया कि आज राष्ट्रीय अविष्कार के अंतर्गत विकासखंड के सभी 64 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 6,7 एवं 8 के बच्चों ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया।ए0आर0पी विज्ञान अतुल कुमार की देखरेख में परीक्षा प्रश्न पत्र देकर बच्चों में क्विज करा कर समस्त ए0आर0पी के द्वारा मूल्यांकन कर परीक्षा में अव्वल कक्षा 6,7 एवं 8 के छात्र छात्रों को प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार के रुप में प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर बच्चों को सम्मानित किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में कक्षा 6 की छात्रा रजनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहा ने प्रथम स्थान तथा कक्षा 7 में आदर्श पाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहा कक्षा 8 में निशा बानो अहमदपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार क्रमश: द्वितीय स्थान आयुष पाल मोहम्मदपुर कीरत रोशनी ककरहा, अंकित ककरहा, तथा तृतीय स्थान पर जीशान राजा कटरा, अंशिका धुनौली ठाकुरान तथा पलक राम सनेही घाट ने प्राप्त किया। चतुर्थ स्थान मे क्रमश: आलेख शुक्ला मोहम्मदपुर कीरत अभय सिंह चौहान कटैया, हाजरा बानो अहमदपुर ने प्राप्त किया। विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान करते हुए बच्चों को संबोधित कर उप जिला अधिकारी राम आसरे वर्मा ने कहा इस प्रकार का आयोजन एक नवाचार है तथा ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।
अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यशाला का समापन किया। इस मौके पर राजेश कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार मिश्र, अरविंद मिश्रा,इंद्र प्रताप, अरुण कुमार,मनोज कुमार, निखिल कुमार, सुरभि शुक्ला ,राजीव कुमार साहू, अंकित तिवारी, सुभाष चंद तिवारी सहित अभिभावक अध्यापक उपस्थित रहे।
बाराबंकी जिला संवाददाता मुरारी यादव की रिपोर्ट