हरदोई….. (सांडी)=
दीपों का त्योहार दीपावली पर लगी पटाखों की दुकानों का क्षेत्राधिकारी बिलग्राम एसके सिंह एवं उप जिलाधिकारी बिलग्राम सुधीर कश्यप विश्वकर्मा ने निरीक्षण किया दीपावली पर पटाखे जलाने का रिवाज है
क्योंकि भगवान राम रावण का वध करके एवं लंका पर विजय पताका फहराने के बाद अपनी राजधानी अयोध्या वापस आए थे तो लोगों ने उनकी खुशी में घी के दिए जलाए थे वही परंपरा आज भी विद्यमान है सांडी नगर पूर्व चेयरमैन दिनेश चंद्र गुप्ता के कोल्ड स्टोर के सामने बगिया में लग रही आतिशबाजी की दुकानों का क्षेत्राधिकारी बिलग्राम यश के सिंह एवं उपजिलाधिकारी बिलग्राम सुधीर कश्यप विश्वकर्मा ने सघन निरीक्षण किया उन्होंने एक एक दुकान पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जिन दुकानों पर खाली ड्रम रखे हुए थे पानी नहीं था उन को जमकर फटकार लगाई साथ ही साथ यह निर्देश भी दिया की आतिशबाजी की दुकान पर कोई भी नाबालिक बच्चा काम नहीं करेगा और दुकान से दुकान की दूरी लगभग 10 फीट रहेगी अपने-अपने दुकानों पर अपने लाइसेंस नंबर की तख्ती लगाकर रखें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला