आपको बता दें कि जनपद चित्रकूट के मऊ तहसील क्षेत्र अंतर्गत रामपुर ग्राम मे हो रहे अनुष्ठानी रामलीला में धनुष यज्ञ लीला का मंचन हुआ जिसमें राम भगवान के द्वारा धनुष भंग करते ही श्रद्धालुओं के द्वारा पुष्पों की वर्षा किया गया और जयकारे लगाए गए ।
रामलीला मंचन के दौरान दिखाया गया कि राजा जनक की पुत्री सीता के स्वयंवर की घोषणा कर रखी की जो शिव धनुष को भंग करेगा उसी के साथ सीता का विवाह होगा जिसमें ऋषि मुनि विश्वामित्र के साथ भगवान राम और भ्राता लक्ष्मण भी पहुंचे जब एक से एक बलशाली राजा शिव धनुष को हिला तक नहीं सके तो विश्वमित्र की आज्ञा पर भगवान राम ने शिव धनुष भंग कर दिया इसके बाद सीता का प्रभु राम के साथ विवाह हुआ इस दौरान दर्शकों ने भगवान के जयकारे लगाए एवं फूल बरसाए ।
इस मौके पर कमेटी संरक्षक दयाशंकर उर्फ मुन्ना गर्ग अध्यक्ष मन केशव शुक्ला मणि शंकर गर्ग राजाराम बिहारी लाल उमेश चुन्नू पंकज गर्ग शिव चंपा शुक्ला शिव शंकर विश्वकर्मा सुरेंद्र निगम गोरेलाल पाठक छेदीलाल गौतम गौरीशंकर पांडे शिव मोहन चौबे रामकेश यादव शंभू लाल केशरवानी आदि लोग मौजूद रहे।
चित्रकूट से ब्यूरो रिपोर्ट शारदा भारतीय