बाराबंकी‌ पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर बीनू सिंह व प्रभारी निरीक्षक मसौली शिवनरायन सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ शनिवार की देर शाम कस्बा बड़ागांव में पैदल गश्त कर लोगो को सुरक्षा का एहसास दिलाया। इस दौरान सीओ बीनू सिंह ने लोगो को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक भी किया।

प्रभारी निरीक्षक शिवनरायन सिंह, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार यादव, महिला उपनिरीक्षक माया यादव व एक दर्जन से अधिक हमराहियों के साथ कस्बे में निकली क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह ने दुकानदारों एव युवकों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी अपरिचित व्यक्ति की फोन कॉल आने पर अपने वित्तीय मामलो की डिटेल कभी भी शेयर न करें। सोशल साइट के माध्यम से या ऑनलाइन मदद के नाम पर रुपये मांगने वालों को बिना पहचान किए कोई धनराशि न दें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर, ओटीपी नंबर व एसएमएस को शेयर न करें। एटीएम हमेशा अकेले प्रयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें। अपने एटीएम कार्ड की सुरक्षा विशेष तौर पर करें। इसका प्रयोग स्वयं अथवा अत्यंत विश्वसनीय व्यक्ति के द्वारा ही करवाएं। अपने खाते का पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें न ही उसे कंप्यूटर या मोबाइल पर सेव करें।

प्रभारी निरीक्षक शिवनारायण सिंह ने कहा कि आप लोग अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलें अखबार, ऑनलाइन माध्यम के जरिये दिए जाने वाले लोक लुभावने ऑफरों के झांसे में न आएं। ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930, 55260 या 112 पर कॉल करें। तत्पश्चात थाना बैंक साइबर सेल को सूचना जरूर दें। एंटी वायरस, एंटी स्पाइवेयर और अन्य साइबर सुरक्षा वाले सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर, मोबाइल में इंस्टॉल करें। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए युवाओं को स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा।

रिपोर्ट- बाराबंकी से ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *