रामनगर बाराबंकी
रामनगर तहसील के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र रामनगर के न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कमपोजिट विद्यालय मझौनी में रामनगर के ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया। ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद करना बहुत ही आवश्यक है। खेलकूद से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है। ग्रामीण परिवेश में इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की छुट्टी हुई प्रतिभाएं निकल के सामने आती हैं ।
न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद में बालक वर्ग कबड्डी व खो – खो प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गर्री प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोबरहा द्वितीय स्थान पर रहे। ,दौड़ प्रतियोगिता प्राथमिक 100 मीटर में प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर प्रथम रहा।
200मीटर दौड़ बालिका वर्ग
में सोनम यूपीएस गर्री प्रथम व द्वितीय स्थान यूपीएस मझौनी रहा।
200 मीटर बालक वर्ग में यूपीएस मझौनी का छात्र अभिनव प्रथम , यूपीएस गर्री द्वितीय स्थान पर रहा।
कमपोजिट विद्यालय मझौनी में न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता नोडल आनंद यादव के नेतृत्व में आयोजित की गई ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.आलोक शुक्ल द्वारा किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि -रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय कुमार तिवारी , विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ के जिला मंत्री उमानाथ मिश्र , ब्लॉक अध्यक्ष बाबू हनुमंत अवस्थी, अंकुर गिरि ,भोला प्रसाद ,अयोध्या प्रसाद रावत ,विपिन कुमार , रासिद सिद्दीकी, संतोष बाजपेई ,दीपक सिंह ,कृष्ण कुमार गुप्ता ,आशुतोष सिंह ,विवेक सिंह ,आशीष वर्मा,प्रिया यादव ,निधि शुक्ल , अपूर्वा,रामानंद ,धर्मेंद्र वर्मा आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता