हर घर जल टोटी से पहुंचाने हेतु कारदाई संस्था कार्यों में लाए प्रगति अन्यथा होगी कार्रवाई
कानपुर देहात 4 नवंबर 2022
जिलाधिकारी नेहा जैन, कानपुर देहात द्वारा प्रत्येक जनपद वासियों को नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने की कार्य योजना पर प्रकाश डाला गया तथा जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा जनपद को विभिन्न कार्य कराये जाने हेतु नामित विभिन्न एजेन्सियों से उनके कार्यो का लक्ष्य एवं अद्यतन प्रगति के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जानकारी दी गयी, जल निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि जैसे मैं0 इण्डियन ह्यूम पाइप कम्पनी लि0 का लक्ष्य 176 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष वर्तमान तक मात्र 58 नग राजस्व ग्रामों में पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ किये गये। यह स्थिति सन्तोजनक नही है। इसी क्रम में कार्यदायी संस्था मैं0 जी0वी0पी0आर0 इंजीनियरर्स लि0 के निर्धारित लक्ष्य 323 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष मात्र 19 ग्रामों में पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ किये गये। जोकि सन्तोजनक नही है। इसी प्रकार तीसरी अन्य कार्यदायी संस्था मैं0 वी0एस0ए0 -एस0सी0एल0 इन्फ्राटेक कम्पनी लि0 का निर्धारित लक्ष्य 300 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष किसी भी पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ नही किया गया है। जिस पर गहरा रो प्रकट किया गया।
योजनाओं की भौतिक प्रगति एवं गुणवत्ता सुनिचित करने हेतु उक्त सभी संस्थाओं को निर्देश दिये गये है कि गुणवत्ता से सम्बन्धित किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाये।
उक्त के अतिरिक्त जनपद को नामित आई0एस0ए0 के कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा निर्दे दिये गये कि उनको आवंटित ग्राम पंचायत पर पूरे मनोयोग से कार्य करें अन्यथा कि स्थिति में कार्यवाही के लिये तैयार रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अधिशासी अभियंता जल निगम आदि अधिकारीगण, कार्यदाई संस्था के लोग उपस्थित रहे।