बाराबंकी ।रामनगर आबकारी व पुलिस की संयुक्त 4 टीमों ने थाना रामनगर क्षेत्र के कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर 40 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद करने के साथ 4 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस व आबकारी की टीमो द्वारा काफी मात्रा मे लहन को भी नष्ट किया तथा शराब बनाने के उपकरण के साथ हानिकारक पदार्थ भी बरामद किये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर अंतर्गत अवैध देसी कच्ची शराब बनाने के लिए विख्यात ग्राम पंचायत लैन व मुरारी पुरवा मजरे कजियापुर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बी के शर्मा एवं आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा तथा उप निरीक्षक श्री राम शुक्ला, सुमित कुमार वर्मा तथा पुलिस चौकी प्रभारी महादेवा अनिल कुमार पांडेय दल बल के साथ गांव को चारों ओर से घेरकर मुखबिर द्वारा बताए गए लोगों के यहां छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मुन्ना पुत्र त्रिलोकी निषाद, राहुल पुत्र रामनरेश निषाद, संदीप पुत्र रामनरेश निषाद व अवधेश पुत्र रामनरेश के यहां से करीब 40 लीटर अवैध देसी कच्ची शराब बरामद किया तथा शराब को अधिक नशीला बनाने के लिए यूरिया खाद आदि पदार्थ भी बरामद किए और बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए तथा काफी मात्रा में लहन नष्ट किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार चारों लोगों को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।
रिपोर्ट:इंद्रजीत वर्मा