बाराबंकी फतेहपुर भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार से किसान आयोग बनाने की मांग की है। जिसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी आशु चौधरी ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने का आवाह्न किया था।
इसी क्रम में तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के तमाम किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से किसानों का अलग आयोग ‘किसान आयोग’ बनाने पर ज़ोर दिया, जिसमें सभी पदाधिकारी किसान ही हों।
वहीँ ग़रीब किसानों का क़र्ज़ा मांफ किया जाए साथ ही ट्यूबवेल चलाने वाले किसानों का बिजली बिल माफ करने की भी बात कही गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष छात्र संघ सूरज यादव, तहसील महासचिव अभिषेक बाजपेई, ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज वर्मा, नगर अध्यक्ष बेलहरा सूरज रस्तोगी, नगर अध्यक्ष शिवम सिंह,अर्जुन वर्मा जी,उपेंद्र वर्मा,अजय शुक्ला रामपाल, रवि लोधी, विपिन रावत व अन्य किसान साथी उपस्थित रहे।
जिला ब्यूरो इन्द्र जीत सिंह वर्मा