अटसू – क्षेत्र के ब्लाक अजीतमल में गांवों में सेवाये देने के उद्देश्य से हर घर जल योजना के तहत प्रत्येक पंचायत से तेरह लोगों को विभिन्न टृडो में बीते 18 नवम्बर से 29 नवम्बर तक चलने वाले प्रशिक्षण में लगभग 700 लोगों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र देकर गांवों मे कार्य करने के प्रतिबद्ध किया गया।इस मौके पर बीडीओ अजीतमल ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर आगामी भविष्य की उज्ज्वल कामना की।
ब्लाक परिसर में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को भाउसर फाउंडेशन द्वारा संचालित किया गया,जिसमें इलेक्ट्रिशियन,फिटर,पिलम्बर,मोटरमिकैनिक, राजमिस्त्री,पम्प आपरेटर,में प्रत्येक पंचायत आते युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया।ग्यारह दिवसीय प्रशिक्षण में सोमवार को प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं प्रमाणपत्र,टूलकिट,बैग आदि सामान देकर काम करने के लिए पंचायतों में भेज दिया गया।इस अवसर पर स्टेट कार्डिनेटर रत्नाकर पांडेय ने बताया सभी लोगों को बैग किट व यूनीफार्म देकर काम करने की सीख दी गयी। वहीं प्रशिक्षण कार्डिनेटर रवि प्रकाश ने बताया कि मंगलवार तक 884 लोगों को प्रशिक्षण देकर 68 पंचायतों में काम करने के लिए भेज दिया जायेगा।इस अवसर पर बीडीओ अजीतमल ने प्रशिक्षण दाता व अन्य टीम का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर रजनीश कुमार