Hardoi…….माफिया ने बिजली विभाग से सामान लेकर बिना किसी अनुमति के 22 पोल लगाकर बिजली की लाइन बना दी। तीन माह में बिजली की लाइन बनाने वाले को विभाग नहीं खोज पाया। ऐसे में विभाग ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।शहर के आसपास बिना अनुमति के बिजली विभाग की सामग्री लेकर बिजली की लाइन डाली गईं हैं। ऐसे ही एक मामले में विभाग ने सोमवार रात अज्ञात व्यक्ति पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। विभाग ने इस मामले की चार माह पूर्व जांच शुरू की गई थी।विभागीय टीम लगातार जांच के बाद भी विभागीय जिम्मेदार और लाइन डालने वाले बिजली विभाग के ठेकेदार को नहीं खोज सकी। अब अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराके सारी जिम्मेदारी विवेचना अधिकारी पर डाल कर अपना पल्ला झाड़ लिया।विभाग की ओर से अब तक छह मामलों में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। अधिशासी अभियंता रामदास ने बताया कि 22 पोल की लाइन बनी हुई। उसे बनाने वाले के विषय में जानकारी नहीं हो सकी। इसलिए अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *