ब्यूरो -बहुआयामी समाचार:उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना अंतर्गत कक्षा दस से ऊपर की कक्षाओं और पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत एससी, एस.टी.,ओबीसी और अल्पसंख्यक तथा सामान्य वर्ग के गरीब जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति व फीस भरपाई के लिए आवेदन करने का एक और अवसर मिल रहा है।
संस्थानों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल पुन खोले जाने की मांग के मद्देनज़र समाज कल्याण विभाग द्वारा संशोधित समय-सारिणी जारी करते हुए छात्रवृत्ति पोर्टल को खोल दिया गया है। जारी समय-सारिणी के अनुसार छात्र / छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए आवेदन तिथि पुन बढ़ाकर 26 दिसम्बर कर दी गई है। अग्रसारण के बाद एनआईसी द्वारा स्क्रूटनी कर शुद्ध एवं संदेहास्पद डाटा जिला समाज कल्याण अधिकारी के लॉगिन पर उपलब्ध कराया जाएगा।