फतेहाबाद (आगरा):
थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव गढ़ी हीरालाल से एक अनोखा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पल्टुआ पुरा का रहने वाला एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गुपचुप तरीके से गढ़ी हीरालाल आया था, लेकिन इसकी भनक गांव के लोगों को लग गई।
ग्रामीणों ने तुरंत तलाश शुरू की और प्रेमी युगल को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों के परिजनों को मौके पर बुलाया गया। जब परिजनों की सहमति ली गई तो गांव में स्थित माता के मंदिर में ही ग्रामवासियों की उपस्थिति में दोनों की शादी करवा दी गई।

प्रेमी युवक का नाम लक्ष्मण और प्रेमिका का नाम प्रीती बताया गया है।
इस दौरान गांव में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और पूरे मामले को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया गया।
यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि आम तौर पर ऐसी स्थितियों में तनाव की स्थिति बनती है, लेकिन यहाँ ग्रामीणों ने एक अलग मिसाल पेश की।
रिपोर्ट — बलराम सिंह, ब्यूरो चीफ आगरा
एम. डी. न्यूज