निघासन सीएचसी पर सिजेरियन की सुविधा शुरू, अब जिले में छह केंद्रों पर उपलब्ध

1 जुलाई से खीरी में चलेगा रोगों पर वार, दस्तक अभियान से होगा घर-घर सतर्कता का संचार : डीएम

205 आशा व 16 संगिनी पद शीघ्र भरने के निर्देश, स्वास्थ्य तंत्र को सक्रिय करने पर ज़ोर

पांच आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को NQAS प्रमाणन, डीएम ने की सराहना

लखीमपुर खीरी, 24 जून। जनपद खीरी में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी और संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने दोहरी रणनीति के साथ मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार की देर शाम डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में जहां एक ओर विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की रणनीति तय की गई, वहीं दूसरी ओर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में व्यापक समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए गए।

1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण, 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान
डीएम ने अटल सभागार में अंतरविभागीय समन्वय बैठक में स्पष्ट किया कि वेक्टर जनित, संचारी रोगों और दिमागी बुखार पर नियंत्रण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग होगा, जो नगर विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, शिक्षा, पशुपालन, बाल विकास, कृषि व सिंचाई जैसे विभागों के सहयोग से जनपद से लेकर गांव तक अभियान को संचालित करेगा।

उन्होंने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर दस्तक देकर संभावित रोगियों की पहचान करने व आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। डीएम ने लोगों से अपील की कि वे अभियान में सक्रिय भागीदारी कर अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा: रिक्त पद भरने, सेवाएं बेहतर बनाने पर जोर
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य महकमे को फील्ड में पूरी सक्रियता के साथ उतरने का निर्देश दिया। उन्होंने 205 आशा व 16 संगिनी पदों को शीघ्र भरने, पोर्टल फीडिंग अद्यतन रखने, चिकित्सकों के बेहतर व्यवहार सुनिश्चित कराने, संस्थागत प्रसव की नियमित रिपोर्टिंग तथा भुगतान की समयबद्धता पर विशेष जोर दिया।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने आरसीएच, जन्म-मृत्यु पंजीकरण व आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को समन्वयित कार्य करने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की। समीक्षा बैठक में ओपीडी की स्थिति, आयुष्मान भारत योजना, जननी सुरक्षा, पीएम मातृत्व वंदना योजना, स्टिलबर्थ रेश्यो, कुष्ठ व क्षय उन्मूलन, दृष्टिहीनता निवारण, ई-संजीवनी, परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण और वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा हुई।

उपलब्धि : पांच आयुष्मान आरोग्य मंदिर NQAS से प्रमाणन, डीएम ने की सराहना
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिले के पांच आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को भारत सरकार की नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) प्रमाणन प्राप्त होने पर बधाई दी। इनमें अंबुपुर, खरवाहिया, संसारपुर, अदलीशपुर व भौवापुर शामिल हैं। डीएम ने अन्य केंद्रों को इनसे प्रेरणा लेने को कहा।

निघासन सीएचसी पर सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा शुरू, धौरहरा में भी प्रयास जारी
सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने अवगत कराया कि कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन में अब संस्थागत प्रसव के लिए इलेक्टिव सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे क्षेत्रीय गर्भवती महिलाओं को अब ज़िला मुख्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब जिले में सिजेरियन सेवा उपलब्ध सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।जिला महिला अस्पताल, सीएचसी पलिया, गोला, मितौली, मोहम्मदी और निघासन। वहीं धौरहरा सीएचसी में भी इस सुविधा को शुरू करने के लिए प्रयास तेज़ी से जारी हैं। इस सुविधा से मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

इनकी रही मौजूदगी :
बैठक में सीएमएस डॉ आरके कोली, डॉ ज्योति मेहरोत्रा, डीपीआरओ विशाल सिंह, एसीएमओ डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी, डॉ धनीराम, डॉ प्रमोद वर्मा, डीपीएम अनिल यादव, डीपीओ भारत प्रसाद, सभी बीडीओ, एमओआईसी, सीडीपीओ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image