मोहम्मद असलम
लखीमपुर खीरी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रेहान खान की अध्यक्षता में उनके पलिया स्थित आवास पर प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के कोने-कोने से आए सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कुल मिलाकर डॉ. ए. के. अवस्थी समेत 400 से अधिक लोगों ने पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर समाजवादी परिवार में अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष फुरकान अंसारी, विधानसभा महासचिव रामचंद्र गौतम, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महमूद हुसैन, विधानसभा उपाध्यक्ष ललित पाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में गोपाल राजपूत, आदर्श राजपूत, विजय प्रताप भारती, रूपेंद्र यादव, महेंद्र अवस्थी, गोविंद कुमार यादव, बांके लाल, कपिल राजपूत, संजय अग्रवाल, अनुज कुमार नाई, नंदू बाल्मीकि, आदेश भार्गव, जयेेश मिश्रा, सुनील कुमार गुप्ता, विनोद मौर्य, प्रदीप गुप्ता, नमिता अग्रवाल, मोहसिन अली, विशाल तिवारी, आलोक मिश्रा, राजेश मिश्रा, अनुज मिश्रा, अशर्फी लाल यादव, राजेश यादव, शरीफ अली और राम अश्रय यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।इस मौके पर सपा के प्रदेश सचिव रेहान खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता की सच्ची हितैषी है।

और सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती से लड़ रही है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में नया राजनीतिक माहौल बन रहा है, और हर वर्ग समाजवादी पार्टी से जुड़ रहा है।नवदलगत डॉ. ए. के. अवस्थी ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो आम जनमानस की समस्याओं को समझती है और उनके समाधान के लिए लगातार संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि वे समाजवादी विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी से जुड़े हैं ।

और संगठन को मजबूती देने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।सपा जिलाध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता और जनसमर्थन में निरंतर वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा, यह जोइनिंग इस बात का संकेत है कि जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुकी है और अब समाजवादी विकल्प को अपना रही है।उन्होंने सभी नवदलगत सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी का संगठन गांव-गांव, गली-गली तक मजबूत किया जाएगा और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।कार्यक्रम के आयोजन और संचालन में आलोक मिश्रा की अहम भूमिका रही। अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को आगामी चुनावों में मजबूत करने का संकल्प लिया।