रिपोर्ट:हिमांशु राज
सरगुजा जिले के किसानों को खाद की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, आवश्यकता के अनुसार समय पर खाद नहीं मिलने से जिले के किसान सोमवार को बतौली ब्लॉक के सेदम सहकारी समिति में खाद नहीं मिलने से किसानों ने एन .एच43 पर सांकेतीक चक्का जाम किया ।किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की ।

गौरतलब है की कृषि विभाग द्वारा जिले में लगभग 1 लाख हेक्टेयर में कृषि विभाग ने सरगुजा जिले में लगभग 1 लाख हेक्टेयर में धान लगाने का टारगेट किया है किसानों को 38500 टन की आवश्यकता है जबकि 20 जून की स्थिति में भंडारण 26 832 टन किया गया है। डीएपी खाद का लक्ष्य जिले में 8200 टन है जबकि भंडारे में 5805 टन ही किया गया है ।जिससे किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है ।सोमवार को किसान सहकारी समिति सेदम खाद के लिए पहुंचे थे खाद नहीं मिलने से किसान आक्रोशित हो गए किसानों ने समिति के बाहर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया सूचना पर तहसीलदार व बतौली थाना प्रभारी सीपी तिवारी टीम के साथ सदल बल मौके पर पहुंचे तहसीलदार की समझाइस पर किसानों ने चक्का जाम खत्म किया।