बहुआयामी समाचार/मोहम्मद अशफाक
गोला गोकरणनाथ खीरी।
जिला संगठन जिला अध्यक्ष मोहम्मद नसीम के नेतृत्व में जिले के भ्रमण पर थे जिसमें श्रीनगर विधानसभा के ग्राम सभा खंभौल, गोला विधानसभा के लक्षमण जती फाटक गोला में और पलिया विधानसभा के ग्राम सभा संसारपुर में तीनों जगह पर मीटिंग की गई। जिसमे दूसरी पार्टियों को छोड़कर आये लोगों ने ओवैसी की पार्टी ए आई एम आई एम की सदस्यता ग्रहण की।

बैठक में जिला अध्यक्ष मोहम्मद नसीम ने ओवैसी की विचारधारा से लोगो को अवगत कराया और लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई। और कहा ओवैसी ही एक ऐसा नेता है जो भारतीय संविधान को बचाने के लिए देश के हर छोटे बड़े मुद्दों पर सबसे मुखर होकर बात को रखते हैं और अपनी कौम के मुद्दों पर भी हर जगह बेबाकी के साथ उठाते रहते है और आगे कहा आज हमारी कौम वोट देने के समय बीजेपी को हराने में मशरूफ हो जाती है आप बीजेपी हराने के लिए नही है आप अपने वोट की ताकत को पहचाने और मुत्तहिद होकर पार्टी को वोट कीजिये जिससे आपकी कयादत मजबूत होगी इस मौके पर बड़ी तादात में समाजवादी बसपा कांग्रेस छोड़कर लोग शामिल हुए और मानवतावादी समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जहीर खान भी पार्टी की सदस्य ली इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद नसीम,प्रदेश सचिव नजमुल सिद्दिक, संयुक्त सचिव युवा सफीउल हक, विधान सभा उपाध्यक्ष कलीमुल्ला अंसारी, नसीर खान, इमामुद्दीन अंसारी, आजाद खान, गुफरान अंसारी, मतीन अहमद,सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।