जिला क्राइम रिपोर्टर विशाल गुप्ता
बाराबंकी के कस्बा रसौली में एक सांड की जान बचाई गई। आंगनबाड़ी केंद्र के सामने स्थित तालाब की दलदल में फंसे सांड को निकालने के लिए कई प्रयास किए गए।

लक्ष्मी समाज सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव विशाल गुप्ता ने इस मामले में पहल की। उन्होंने सेक्रेटरी राम प्रकाश वर्मा के माध्यम से डायल 112 को सूचित किया। डायल 112 की टीम ने ग्रामीणों की मदद से सांड को निकालने का प्रयास किया। लेकिन यह प्रयास सफल नहीं हुआ।

इसके बाद विशाल गुप्ता ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सफलतापूर्वक सांड को बाहर निकाला। विशाल गुप्ता समाज सेवा और गौ सेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देते रहते हैं।