रिपोर्ट:अंकुल कुमार
- सिपाही की पत्नी अल्ट्रासाउंड कराने गयी थी चिकित्सक के पास
स्योहारा। आरएसपी रोड़ स्थित नर्सिंग होम पर अपनी पत्नी को दिखाने गये डायल 112 पर तैनात सिपाही व उसकी पत्नी के साथ अस्पताल संचालक सहित स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाया है। सिपाही ने अल्ट्रासाउंड कक्ष में बिना ड्रेस कोड में युवकों के आने का विरोध किया था।
रविवार को डायल 112 पर तैनात सिपाही कुलदीप अपनी पत्नी पूनम को पेट में दर्द की शिकायत होने पर आरएसपी रोड़ स्थित एक नर्सिंग होम पर दवाई दिलाने गया था। चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड करने को बताया जिस पर पूनम अल्ट्रासाउंड रुम में गयी। उसका पति कुलदीप अल्ट्रासाउंड कक्ष से बाहर रुक गया। जब पूनम अंदर पहुंची तो अल्ट्रासाउंड कक्ष में चिकित्सक व स्टाफ के दो सदस्य मौजूद थे। इसके बाद भी अल्ट्रासाउंड रूम में कोई प्राईवेसी नहीं रखते हुए कोई भी अन्दर बाहर आ रहा था। जिसका पूनम के पति कुलदीप ने विरोध किया कि अन्दर मत जाओ अन्दर अल्ट्रासाउंड चल रहा है क्योकि लोग विडियो बनाकर रील डाल देते है। आरोप है कि अल्ट्रासाउंड रूम में स्टाफ व बाहरी लोग भी आ जा रहे थे। अल्ट्रासाउंड रूम में आ रहे व्यक्तियों के पास कोई डाक्टर या कर्मचारी की ड्रेस आदि पहने नहीं हुए थे इसलिए कुलदीप ने मना किया। आरोप है कि पूनम के पति के मना करने पर डा.विशाल सैनी, भाई व स्टाफ के सभी लोग भड़क गये और उसके पति के साथ मारपीट की । जब पूनम ने अल्ट्रासाउंड रूम में मारपीट का विरोध किया तो आरोपियों ने पूनम के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि उक्त लोगों ने पूनम व उसके पति को मारते व घसीटते हुए अभद्र गालिया का प्रयोग करते हुए हॉस्पिटल के बाहर तक घसीटते हुए लाये। सिपाही की पत्नी पूनम ने थाने में तहरीर देकर आरोपी चिकित्सक व स्टाफ के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

चिकित्सक ने की मीडिया कर्मियों से भी की अभद्रता, मोबाइल छीनने का किया प्रयास, मांगी माफ़ी
घटना की जानकारी होने पर अस्पताल पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ चिकित्सक व उसके स्टाफ ने मीडिया कर्मियों के मोबाईल छीनने की कोशिश की। मीडिया कर्मियों के विरोध करने व चिकित्सक को हड़काने पर चिकित्सक व उसके स्टाफ ने मीडिया कर्मियों से अपनी गलती मानी और माफ़ी मांगी।
“पुलिस कर्मी द्वारा अस्पताल स्टाफ से अभद्र व्यवहार किया गया था जिस पर कुछ कहासुनी हो गयी थी। बाद में पुलिस कर्मी ने अपने अन्य साथियों को बुला कर अस्पताल में हंगामा किया था। अस्पताल स्टाफ द्वारा सिर्फ धक्का मुक्की की गयी थी। मारपीट का आरोप निराधार है।”
डा. विशाल सैनी
हंस क्लीनिक स्योहारा
कवरेज करने गए पत्रकार से अभद्रता पर फैला रोष.
स्योहारा।यहां आर एस पी मार्ग स्थित चर्चित हंस क्लिनिक पर सोमवार की दोपहर एक पुलिसकर्मी दंपत्ति से हो रही मारपीट की घटना को कवरेज करने गए मीडिया कर्मी एवं आईरा नगर अध्यक्ष इमरान सिद्दीकी से अस्पताल संचालक एवं उसके स्टाफ द्वारा अभद्रता करते हुए उनका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया गया साथ ही खबर प्रकाशित करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई जिसके बाद स्थानीय सहित आईरा संगठन में रोष व्याप्त हो गया.जिसके बाद आज समस्त पत्रकारों ने एकजुट होकर थाना प्रभारी को तहरीर सौंपते हुए आरोपी डॉक्टर विशाल सेनी और समस्त स्टाफ के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है जिस पर थाना प्रभारी ने आरोपियों पर जांच कर कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।