डॉ. सुआलेह अहमद एक निष्पक्ष पत्रकार थे–डॉ. मनोज वर्मा

स्योहारा– पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सुआलेह अहमद के निधन पर एक बैठक कर खिराज ए अक़ीदत पेश की और स्योहारा की पत्रकारिता के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्योहारा स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मंगलवार को सभी पत्रकार इकट्ठा हुए और उन्होंने एक शोक सभा कर वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सुआलेह अहमद के देहांत पर शोक सवेंदना प्रकट की।


वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रेस क्लब के संरक्षक डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा ने उपस्थित पत्रकार गणों को संबोधित करते हुए कहा की डॉक्टर सुआलेह अहमद एक निष्पक्ष पत्रकार थे पत्रकार एवं पत्रकारिता के लिए किए गया उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। डॉक्टर साहब पत्रकार होने के साथ-साथ एक समाजसेवी भी थे समाजिक कार्यो में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे। वह मेरे घनिष्ठ मित्रों में से थे उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है मैं उनके परिवार के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सुआलेह अहमद आयु लगभग( 62 वर्ष ) का बीमारी का गम्भीर बीमार के कारण एम्स अस्पताल दिल्ली में 15 जून को निधन हो गया था। पत्रकारिता में उनके योगदान को देखते हुए तभी से जिले में पत्रकार संघठनो में शोक सभाए चल रही है।
शोक सभा में मुख्य रूप से प्रेस क्लब के संरक्षक डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा, सह संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र भुइयार, अध्यक्ष रियाजुल हक उर्फ प्रिंस, महामंत्री चमन भारद्वाज, नादिर त्यागी, इकबाल अंसारी,अश्वनी विश्नोई, फ़ज़ल अंसारी,गय्यूर चौधरी,अकाश तोमर,अरशद चौधरी,चौधरी राशिद उर्फ पीटर, ओमपाल प्रजापति, कामिल ज़ैदी उर्फ टिंकू, इमरान सिद्दीकी,शानू सिद्दीकी,अंकुल प्रजापति,शोभित गुप्ता आदि पत्रकारगणो सहित समाजसेवी कपिल शर्मा भीउपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image