सहसवान/बदायूं : डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गत दिवस गृहविज्ञान प्रवक्ता श्री मती ऋतु सिंह व वाणिज्य प्रवक्ता तृप्ति सक्सेना के निर्देशन में छात्राओं ने क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की । कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने किया । उन्होंने छात्राओं को नव सृजन करते रहने पर जोर दिया । रितु सिंह व तृप्ति सक्सेना ने छात्राओं को अपने सानिध्य में बेकार की वस्तुओं से उपयोगी सामग्री बनाने का विषय दिया । जिसमें लगभग 17 छात्राओं ने प्रतिभागिता की । निर्णायक मंडल में डॉ मुकेश राघव, डॉ नीलोफर खान, दिव्यांश सक्सेना रहे। छात्राओं में क्रमशः कु आस्था सक्सेना ने प्रथम , कु रागिनी ने द्वितीय व अरीबा बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागिता करने वाली छात्राओं में जहाना बी, अनुष्का मालपाणी,समरा, मन्तशा ,बुशरा बी,नीतू सागर, नेहा,सुमन, अंशिका आदि के भी क्राफ्ट सराहे गये। प्रवक्ता वर्ग में ज्ञानेंद्र कश्यप ,वैभव तोमर, भूपेंद्र माहेश्वरी,विनोद यादव, नितिन माहेश्वरी, प्रभात सक्सेना,अक्षेशन शंखधार , सत्यपाल राव , दिव्यांश सक्सेना आदि की सक्रियता रही ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)