मनचले की अब खैर नहीं Acp शिवा सिंह ने बताया कि यह अभियान लगतार चलता रहेगा होटल संचालक के खिलाफ जाच कर सख्त कार्यवाही की जाएगी .
होटल संचालक में दहशत। बताते चलें सिगरा थाना क्षेत्र के कई दर्जन होटल सिर्फ 2 घण्टे के लिये ही चलते है एक दिन का किराया अगर 1000 है 2 घण्टे का भी 1000.ही है एक ही रूम दिन में पाच से दस बार रेंट पर देते हैं अधिक लाभ के लिये
सूत्र बोलते है कि थाने तक पहचान है सब ठीक है
इंग्लिशिया लाइन पर महिलाओं और लड़कियों से अश्लील हरकत व अन्य अन्य अनैतिक कार्य की शिकायत मिलने पर पुलिस कमिश्नरेट चेतगंज शिवा सिंह के नेतृत्व में सिगरा पुलिस रात 10:00 बजे इंग्लिशिया लाइन रोडवेज जैसे क्षेत्रों में एक अभियान चलाया जिसमें सिगरा थाने की महिला पुलिस सादे वेश में क्षेत्र में घूमने लगी आधा दर्जन दरोगा कांस्टेबल मनचले पर निगाह रखने लगी शहर के कई रईस घराने के लड़के शादी सुधा तीन बच्चों के पिता कुछ कुँवारे महिला कांस्टेबल से बात करना शुरू कर दिए कुछ ने for वीलर भी दिखाया आइए बैठ कर बात करते हैं कुछ ने दोस्ती करनी चाही कुछ ने अनाप शनाप बोल दिया फिर क्या बात बिगड़ गई फिर क्या आदेश Acp का मिलते ही दौड़ा दौड़ा के पकडा गया कुछ सेवा पुलिस ने की
जिसमें दर्जनों मनचले अपनी हरकत करते पकड़े गए ग़लत हरकत देख पुलिस ने इन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और इनके खिलाफ धारा 294 आईपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा एसीपी शिवा सिंह के नेतृत्व में सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह रोडवेज चौकी प्रभारी आदित्य सिंह महिला सब ईपेक्टर मीनू सिंह महिला कांस्टेबल साक्षी तिवारी हैप्पी सिंह अलका, संध्या, प्रतिमा तिवारी,पुरुष कांस्टेबल अपराजित अनिकेत श्रीवास्तव सत्यम तिवारी जगदंबा यादव आरिफ खान क्राइम ब्रांच अभियान टीम में शामिल रहे।
वहीं क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा भी दिखे पूर्व में भी अभियान में सिगरा पुलिस ने दस को जेल भेजा था
*वाराणसी से ब्यूरो चीफ प्रियंका पटेल की रिपोर्ट*