सहसवान/बदायूं : संघटक राजकीय महाविद्यालय में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस को किसान दिवस के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी के कर कमलों द्वारा चौधरी चरण सिंह जी के छायाचित्र के सम्मुख पुष्पार्पण कर किया गया। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी ने अपने वक्तव्य द्वारा चौधरी चरण सिंह जी के व्यक्तित्व को बताते हुए कहा -“चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और उन्होंने कृषक वर्ग व पिछड़ी जातियों के लिए कार्य किया तथा ग्रामीण विकास के लिए ग्रामोत्थान विकास की स्थापना की ।
जिसे आज हम ग्राम विकास मंत्रालय के नाम से जानते हैं। अल्पसंख्यकों के हितार्थ अल्पसंख्यक आयोग की भी स्थापना कराई।” कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ में डॉ सुरजीत मौर्य, डॉ टेकचंद, डॉ सौरभ नागर, डॉ आलोक दीक्षित,डॉ नवीन कुमार,डॉ शुभ्रा शुक्ला,डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ सूर्य प्रताप गौतम ,डॉ रजनी गुप्ता ,डॉ राजेश सिंह , मुरलीधर मित्रा, डॉ ब्रह्मस्वरूप सिंह, नीति सक्सेना सहित समस्त असिस्टेंट प्रोफेसर ने सहभागिता की। मनोज कुमार सहित समस्त स्टाफ भी शामिल हुआ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)