बाराबकी : महाविद्यालयों में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केआवाह्न पर वीर बाल दिवस मनाया गया। इसी क्रम में रामनगर पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र व प्राध्यापकों एवं छात्रों ने गुरु गोविंद सिंह के छोटे बेटों की शहादत की यादगार में भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भारत मां के जयकारों के साथ वीर बाल दिवस मनाया। मुख्य नियंता प्रोफेसर डॉ सुनीत कुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस को केवल मना कर ही नहीं बल्कि जीवन में संकल्प लेकर धर्म की रक्षा करते हुए देश की रक्षा करना है। पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ ओम प्रकाश सिंह ने देश की आजादी में अपने प्राणों की बलि देने वाले महान सपूतों के जीवन की वीर गाथाएं बताकर अपने धर्म एवं देश की रक्षा के लिए बच्चों को संकल्प दिलाया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है अपने अपने कर्तव्य का सभी लोग निर्वहन करें।
अन्याय का विरोध सभी धर्म के लोगों ने किया। आज के दिन ही गुरु गोविंद सिंह के दोनों छोटे पुत्रों साहिबजादा जोरावर सिंह व साहिबजादा फतेह सिंह को मुगलों द्वारा दीवार में चुनवा दिया गया था और उन्होंने अपनी जान देकर भी अपने धर्म को सुरक्षित रखा। उनका बलिदान व्यर्थ न जाए इसलिए हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को प्रथम बार वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की। आज के दिन हम सभी लोग उन दोनों छोटे वीरों के शौर्य की गाथा की कहानी सुना कर अपने धर्म की रक्षा के लिए संकल्प ले , यदि हम सबको भी धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। इसके अलावा डॉ अखिलेश वर्मा, प्रोफेसर डॉ ऋषिकेश मिश्रा ने भी अपने विचार रखे। डॉ अखिलेश पटेल, विश्वेश कुमार मिश्र, डॉ सुनीत जायसवाल, डॉ के पी सिंह, डॉ ओम वर्मा, डॉ संजय तिवारी सहित अन्य कर्मचारी एवं काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ रामकुमार सिंह ने किया।
✍️ ब्यूरो प्रमुख इन्द्र जीत वर्मा बाराबंकी