सहसवान/बदायूं : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद निधि से प्राप्त स्वास्थ्य एटीएम का उद्घाटन सांसद बदायूॅ डॉ संघमित्रा मौर्य के कर कमलों द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप वार्ष्णेय व चिकित्सा अधीक्षक सामु0 स्वास्थ्य केन्द्र सहसवान डॉ प्रशान्त त्यागी की उपस्थिति में नगर अध्यक्ष सहसवान सौरव माहेश्वरी की जांच कर मशीन का उद्घाटन किया गया । स्वास्थ्य एटीएम मशीन के लगनें से जनमानस में प्रसन्नता की लहर आ गई । संघमित्रा मौर्य नें कहा कि एक स्वस्थ्य जनता से ही स्वस्थ्य समाज की अपेक्षा कर सकते हैं इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अवढर शर्मा व सुभाष गौड़ ने अपने विचार रखते हुए सांसद जी से कहा कि अस्पताल परिसर में जर्जर बिल्डिंग को ध्वस्त कराकर नई बिल्डिंग बनायी जाये व स्टाफ की कमी को पूर्ण किया जाए । इस पर सांसद महोदया नें पूर्ण आस्वस्त कीं।
इस दौरान शारदा कांत शर्मा उर्फ शीकू भैय्या जिला महामंत्री,वरिष्ठ भा ज पा नेता अवढर शर्मा,प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा दीक्षा माहेश्वरी,पूर्व प्रत्याशी सहसवान डी के भारद्वाज, निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अनुज माहेश्वरी,नगर अध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बृज प्रान्त सलमान हैदर नकवी, संयोजक अनुराग दीक्षित, सचिन शर्मा,निष्कर्ष,पुत्तन आजाद ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुभाष गौड़, देव सिंह यादव, पीयूष माहेश्वरी, सचिन शर्मा, रूमाना नकवी, बबलू चौधरी, नितिन शर्मा, मदनलाल शाक्य, रुवेद अख्तर, आदर्श सक्सेना,आदि भाजपा नेतागण उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन एन एम एस शैय्यद अशफाक अली द्वारा समस्त आगन्तुकगण का स्वागत करते हुये किया गया । एटीएम मशीन से एल टी अरविन्द पाठक द्वारा किया गया इस दौरान डॉ विक्रम सिरोही, डॉ अब्दुल हकीम, डॉ आमिर हुसैन, डॉ सुमन्त, डॉ आकिल, गुलशन, कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी,फराज खान, सुआलेहा,मुस्लिम,शोयेब, शमसाद, शिवेन्द्र, जितेन्द्र, सलीम, आकांक्षा पाण्डेय, सना, राधा,प्रीति, गौरव,पूनम,उजमा,कृष्ण कुमार आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)