फतेहपुर जनपद से धाता विकास खण्ड क्षेत्र के कारीकान में नव निर्मित लक्ष्मण आंचल गौशाला का खागा तहसीलदार ईवेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। क्षेत्रीय किसानों की फसलों को नुक़सान पहुचा रहे लगभग चार दर्जन से अधिक अन्ना जानवरों को अन्दर कराया। खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड धाता अन्तर्गत कारीकान में लक्ष्मण अंचल में का निरीक्षण करते हुए तहसीलदार ईवेंद्र कुमार ने बताया कि विगत 5 जनवरी 2023 को गौशाला का उद्धघाटन किया गया था। जहां क्षेत्रीय किसानों की फसलों को अन्ना जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा था।जिनकी मांग पर आज लगभग 50 अन्ना गौवंसजों को गौशाला में अन्दर कराया गया है। इन्होंने बताया कि गौशाला बनने से इस क्षेत्र में घूम घूम कर किसानों की फसलों को पशु बरबाद कर रहे थे अब उससे क्षेत्रीय किसानों को राहत मिलेगी। आसपास के गांवों में घूम रहे अन्ना जानवरों को भी पकड़वा कर अन्दर कराया जाएगा। यहां पर उनके हरे चारा व भूसा आदि की ब्यवस्था व उनके उपचार हेतु व्यवस्था होगी। Post Views: 196 Share this:Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to share on X (Opens in new window)Click to share on LinkedIn (Opens in new window)Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window)Click to print (Opens in new window) Post navigation यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन कड़क ठंड दे रही दर्द, जिम्मेवारो की खानापूर्ति, शासनिक निर्देश हवाहवाई