फतेहपुर में आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव एवं अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिलाध्यक्ष कालीशंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर सिविल लाइन स्थित उनकी प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया l इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ । जिसमें वक्ताओं ने कहा की लाल बहादुर शास्त्री ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने हर वर्ग के लिए कार्य किया, साथी ही उन्होंने समाज को गौरवान्वित भी किया। इस दौरान श्री शास्त्री ने कभी भी अपने परिवार के लोगों को यह एहसास नहीं होने दिया कि वह प्रधानमंत्री हैं। इसलिए उनके पद का उनके परिवार के लोग दुरुपयोग न करें। गरीबी में शास्त्री जी का जीवन व्यतीत हुआ यही कारण रहा है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने अपने संस्कारों को कभी नहीं भूले, इस अवसर पर शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का नारा भी दिया और किसानों की हर समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनका निराकरण भी किया । यही कारण है कि आज सर्व समाज शास्त्री जी को याद करता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी सहाय, संरक्षक सुशील श्रीवास्तव, जिला महामंत्री संजय लाला,उपाध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, कायस्थ महासभा के युवा जिला अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, युवा महामंत्री संजय सिन्हा,अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के युवा जिलाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव,,डॉ एके श्रीवास्तव,श्याम सुंदर श्रीवास्तव,शिवसागर,अमरनाथ,अंकित श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे l