सहसवान/बदायूं : राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक दहगवां में 16 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विकास खंड अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता को दिया। ग्राम प्रधान संगठन में 9 जनवरी से सभी ब्लाक परिसर में काम बंद अनिश्चित कालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है सरकार द्वारा आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम का भी पूर्णतया बहिष्कार रहेगा 16 सूत्रीय मांगों में मनरेगा का रुपया खातों में भेजा जाए, मनरेगा द्वारा कराए गए बकाया रुपयों का भुगतान कराया जाए, केंद्रीय वित्त एवं राज्य वित्त की धनराशि पंचायतों के वर्तमान आबादी के हिसाब से 5 गुना बढ़ाई जाए, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायतों के संविदा कर्मियों का मानदेय विद्युत बिल का भुगतान हेतु अलग से पंचायतों को उपलब्ध कराई जाए, ग्राम प्रधान को न्यूनतम मानदेय 3000 प्रतिमा प्रदान किया जाए, प्रत्येक पंचायत में एक स्थाई सचिव तैनात किया जाए, ग्राम पंचायत को कार्यदाई संस्था माना जाए, ग्राम पंचायत की ग्राम पंचायत की शिक्षा समिति को मूल समिति मानते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति को अति शीघ्र समाप्त किया जाए, 16 सूत्रीय मांगों को लेकर बीडीओ दहगवाँ को ज्ञापन सौपा गया ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)