बदायूं/उत्तर प्रदेश : आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र, नमामि गंगे परियोजना, युवा कल्याण विभाग एवं स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत संचालित जिला रोजगार सृजन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में युवा वक्तव्य सेमिनार का आयोजन कर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन उमेश राठौर प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता एवं मुख्य वक्ता डॉ राकेश कुमार जायसवाल आदि ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

युवा सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की राजी हो योग के पूर्व भक्ति योग ज्ञान योग कर्म योग और भक्ति योग के मर्म को समझना आवश्यक है।राजयोग पूर्णता को प्राप्त करने की स्थिति है। जब मनुष्य स्वयं में ईश्वर को ढूंढ कर देवत्व प्राप्त कर लेता है तब वह राजयोग के अन्तिम सोपान को प्राप्त कर लेता है। डॉ जायसवाल ने स्वामी स्वामी जी के दर्शन के संदर्भ में राष्ट्र और राष्ट्रीयता की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए वसुधैव कुटुंबकम और भारत भूमि को माता की श्रेणी में रखने की अवधारणा पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि उमेश राठौर ने कहा कि युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति को परिमार्जित करने वाले युगपुरुष थे और युगदृष्टा थे। उनका व्यक्तित्व एवम दर्शन हम सभी के युवाओं के व्यक्तिव व चरित्र के निर्माण के साथ राष्ट्र निर्माण का आधारशिला है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्या डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि स्वामी जी ने अपने महान विचारों को अपने व्यक्तित्व में समाहित कर सम्पूर्ण विश्व को मानवता का सन्देश दिया। स्वामी जी के कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं था। वह एक ऐसे निर्विवाद महापुरूष रहे जिनके विचारों से दुनिया के सारे वैचारिक अधिष्ठान अपनी सहमति व्यक्त करते हुए प्रेरणा लेते हैं। सेमिनार को नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह, युवा कल्याण विभाग के राहुल सिंह, डॉ संजय कुमार, गीतांजलि सिंह, अंकित बाबू , अनूप कुमार, साक्षी द्विवेदी, सोनल राठौर, प्रतीक्षा यादव, सविता यादव, कोमल श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। सभी अतिथियों एवं वक्ता छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अंत में अंत में गंगा को स्वच्छ बनाए रखने,प्लास्टिक उन्मूलन तथा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव ने तथा आभार ज्ञापन डॉ बबिता यादव ने किया।

इस अवसर पर डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ हुकूम सिंह, डॉ संजीव राठौर, डॉ नीरज कुमार, डॉ पवन शर्मा, डॉ सरिता यादव, डॉ सचिन राघव, डॉ ज्योति विश्नोई,डॉ गौरव कुमार, संजीव श्रीवास्तव, संजीव शाक्य, राहुल यादव, आशीष कुमार, सोनम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *