फतेहपुर जनपद से खागा तहसील क्षेत्र में शीतकाल पर विभिन्न क्षेत्रों में जारी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत स्वर्गीय निर्मल सिंह यादव क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ठाकुरपुर सराय सांबा में किया गया। जिसमें उद्घाटन मैच का कार्यक्रम कौशांबी व हथगाव के बीच हुआ। कौशांबी ने हथगाव को पराजित किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पप्पू यादव व मुकुल यादव ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं समाजसेवी पप्पू यादव ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया।उद्घाटन मैच में कौशांबी से आई टीम और हथगाव के बीच मुकाबला हुआ।पहले खेलते हुए कौशांबी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 147 रन बनाए। जिसमें राजा ने सर्वाधिक 33 रन बनाते हुए 2 विकेट भी लिए।उन्हें मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।इसी टीम के अंकुर ने चार विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।जवाब में हथगाम की टीम 78 रन पर आउट हो गई।हथगाम की ओर से सबसे ज्यादा आदर्श ने 30 रन बनाए और धीरज ने तीन विकेट लिए। इस मौके पर मानसिंह,देवनाथ फौजी,सोहन लोधी,पिंटू सिंह,संजय यादव,आर्यन यादव,राज यादव,हिमांशु कुमार,सनी यादव आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
मुकुल यादव ने बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल मैच 16-16 ओवर के होंगे जबकि अन्य सारे मैच 12-12 ओवर के खेले जाएंगे।सभी टीमों को कमेटी द्वारा निर्धारित खेल के नियमों का पालन करना होगा और खेल को खेल की भावना से खेलना होगा।अंपायर का निर्णय मान्य होगा।मुख्य अतिथि पप्पू यादव ने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास भी होता है।खेल हमारे जीवन का अंग होना चाहिए ताकि हम हमेशा स्वस्थ रहें।उन्होंने आयोजन के लिए कमेटी को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed