कैंट स्टेशन के सामने एक विशाल सभा क़ा हुआ आयोजन ।
चुनावों को लेकर नार्दर्न रेलवे मेंस युनियन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा का आज वाराणसी हुआ आगमन।
रोहित सेठ
वाराणसी कैन्ट रेलवे में युनियनों की मान्यता हेतु आगामी 4,5 व 6 दिसम्बर, 2024 को होने वाले चुनावों के मद्देनजर आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व नार्दर्न रेलवे मेंस युनियन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा का आज वाराणसी आगमन हुआ। इस अवसर पर वाराणसी कैंट स्टेशन के सामने एक विशाल सभा क़ा आयोजन हुआ। इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में कामरेड मिश्रा ने बताया कि ए.आई. आर एफ की सोच है कि एक उद्योग में एक युनियन होनी चाहिए जिससे कर्मचारियों के सामूहिक हितों और आधकारों की रक्षा की जा सके। इससे श्रमिको की समस्यां को आधिक प्रभावी ढंग से उठाने व हल कराने में मदद मिलती है। ए आई आर.एफ. वं इससे सम्बद्ध युनियनों ने सदेव कर्मचारियों की समस्याओं को हल कराने हेतु संघर्ष किया व अधिकाधिक समस्याओं का समाधान प्रत्येक स्तर पर करवाया। आगामी चुनावो की तैयारियों हेतु देश भर में चुनावी रैलियों में भ्रमण के दौरान ए आई आर एफ से सम्बद्ध युनियनों के पक्ष में माहौत्य स्पष्ट रुप से दिखायी दे रहा है।
कामरेड मिआ ने बताया कि इस चुनाव में युवाओं महिलाओं में विशेष जोश दिखायी दे रहा है। विगत 24 अगस्त 2024 को सरकार व स्टाफ साइड के मध्य चर्चा उपरान्त घोषित युनीफाइड पेंशन स्कीम के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियो को पुरानी पेंशन स्कीम की तर्ज पर पेंशन, पारिवारिक पेंशन व न्यूनतम पेंशन की गारंटी मिली है। इससे कर्मचारियों में उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि एन पी एस के अंतर्गत कोई गारंटी नहीं है। उन्होंनें बताया कि युनियनों की मान्यता के चुनावो के उपरान्त एल डी सी ई ओपेन टू आल, कैडर रिस्ट्र क्चरिंग, जी डी सी ई के नियमतीकरण, रेल आवासों में सुधार लेवल बन (ग्रेड पे रु. 1800) के कर्मचारियों को ग्रेड पे रु. 1907 में 30% पदों के उन्नयन, रनिंग व संरक्षा कोटि के कर्मचारियों के कार्य घंटों को कम कराने, महिलाओं को कोटि परिवर्तन का लाभ, ट्रैक मेन्टेनर्स को दिये जाने वाले सेफ्टी गीयर्स के एवज में भत्ता, केंडर रिस्ट्रक्चरिंग के अन्र्तगत ट्रैक मेन्टेनस प्वाइंट्समैन कोटियों में रोड पे 50 4200 व मास्टर ड्राफ्टमैन को में रोड रू0 4600 तथा अन्य कोटियों में उच्चतर बेतनमान हेट युनियन निर्धारित समयावधि में काम को पूरा करने हेतु कार्य योजना तैय्यार की जायेगी।
इस अवसर पर आयोजित आम सभा को सम्बोधित करते हुए कामरेड मिश्रा ने कार्यकत्ताओं को सम्मान का आहवान करते हुए रेलों को बचाने, कर्मचारियों के हितों व अधिकारों की रक्षा हेतु एक जुट होकर नार्दर्न रेलवे मेंस युनियन को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने का आहवान किया।
कार्यकत्ताओं की आम सभा को लखनऊ मंडल के मंडल मंत्री कामरेड आर के पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष पश्था कामरेड विभूति मिश्रा, ए आई आर एफ के जीनल सचिन कामरेड एस भू शाह एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कामरेड बसन्त चटुर्वेरी पूर्व मंडल अध्यक्ष कामरेड डा. प्रदीप शर्मा, सारा कामरेड राजेश सिंह, शाखा मंत्री कामरेड सुनील सिंह, डी० के. सिंह व राजकुम एस के सिंहे व एस सी गौतम आदि ने सम्बोधित किया व युनियन को विजयी बनाने का आध्वान किया।