बिंदकी फतेहपुर के अन्तर्गत सचिव की कार्यशैली से नाराज ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीणों ने ब्लॉक परिसर पर धरना प्रदर्शन कर सचिव को हटाने की मांग की।
अमोली विकासखंड क्षेत्र के कापिल गांव के ग्राम प्रधान विवेक अवस्थी के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने सचिव की मनमानी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सचिव विनोद वर्मा आवास के पात्र ग्रामीणों से 5000 तो किसी से ₹10000 रुपए की मांग कर रहे है।यदि पैसा देने से ग्रामीण मना करते हैं तो उन्हें अपात्र घोषित कर सूची से नाम काटने की धमकी देते हैं। इतना ही नहीं मनरेगा कार्य पूर्ण होने पर 10 परसेंट कमीशन की भी मांग करते है। कमीशन न देने पर मास्टर रोल डिलीट कर देते हैं । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए या परिवार रजिस्टर की नकल प्राप्त करने के लिए सचिव के पास जाते हैं तो वह मोटरसाइकिल के पेट्रोल के नाम पर ₹500 नगद ले लेते हैं । ग्राम प्रधान के साथ धरने पर बैठे शिवबालक, जयराम ,हीरालाल ,संतोष, इंद्रपाल, सुखरानी ,रामशंकर ,गंगाराम, सहित समस्त ग्रामीणों ने सचिव की जांच करा कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की । ग्राम प्रधान ने बताया कि इसके पूर्व भी कई बार सचिव की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तब ब्लॉक परिसर पर धरना देना ग्रामीणों के साथ मजबूरी बन गई ।खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह ने कहां की जांच करा कर शीघ्र सचिव का स्थानांतरण किया जाएगा।जिसके आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। इस मौके पर कमलेश पाल,महेश चंद्र,गोरे लाल,मनोज कुमार,प्रेमचन्द, अनूप कुमार,शिवकुमार,छोटेलाल, जगदीश सहित कई लोग मौजूद रहे।