हरदोई। माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाएं वॉइस रिकार्डरयुक्त सीसी कैमरे की निगरानी में रहेंगी। जनपद में बोर्ड परीक्षा के लिए आठ लाख उत्तर पुस्तिकाएं आएंगी। इसमें हाईस्कूल व इंटर की अलग-अलग कोडिंग होगी।इंटर के लिए तीन लाख दो हजार 620 उत्तर पुस्तिकाओं का इस्तेमाल किया जाएगा। इनमें 2 लाख 32 हजार 785 अ और 69 हजार 838 ब उत्तर पुस्तिकाएं होंगी। इंटर की अ उत्तर पुस्तिका पर गहरे बैंगनी और ब पर गहरे भूरे रंग का कोड होगा। सभी उत्तर पुस्तिकाओं पर क्रमांक होगा। हर परीक्षा केंद्र पर अलग-अलग क्रमांक की उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जाएंगी।बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर अनुक्रमांक और उत्तर पुस्तिका का क्रमांक दर्ज करना होगा। इसके लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी किए गए हैं।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला