🔵आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आराध्या ने किया बेटियों को जन्म देने वाली माता का सम्मान ।
रिपोर्ट राहुल राव ✍️
नीमच – मकर सक्रांति व लोहड़ी के पावन पर्व के अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान करने वाली संस्था द्वारा आज मकर संक्रांति पर तुगनावत परिवार के अदित्या एवं अमन के वैवाहिक वर्षगांठ पर इनके सहयोग से राजमाता विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय में बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को कंबल, खिलौने व पोस्टिक आहार के रूप में तिल के लड्डू व ड्राई फ्रूट्स देकर मोतियों की माला पहनकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर आराध्या संयोजिका एडवोकेट माया (मीनू) लालवानी ने बताया कि हमारी संस्था लगभग 8 वर्षों से अधिक समय से इस पुनीत कार्य को अंजाम देती आ रही है जिसमें हमारी संस्था को शासन प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ जिला चिकित्सालय अधिकारी एवं राजनीतिक व समाजसेवी लोगों के द्वारा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए निरंतर हमारा मार्गदर्शन का कार्य किया जाकर ऐसे पुनीत कार्य के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया जाता रहा है।
आज उन्हीं के आशीर्वाद व मार्गदर्शन की बदौलत हमारी संस्था ने बेटियों को जन्म देने वाली लगभग 15000 से अधिक मताओं को सम्मानित किया है और आज भी हमारे इस पुनीत कार्य को गति प्रदान करने के लिए तुगनावत परिवार का सहयोग प्राप्त हुआ है और वो भी जानते हैं कि बैटिया मानव जीवन में एक ऐसी कड़ी होती है जिसका सम्पूर्ण बचपना परिवार के साथ गुजरता है ओर जवानी ससुराल में बेटियां पियर में परिवार की दुलारी होती है और ससुराल की प्यारी होती है ऐसी होती है बेटियां और हमें भी इस पुनीत कार्य को करने में बहुत खुशियां महसूस होती है जब तुकूनावत परिवार जैसे कई समाजसेवी हमारे सहयोगी बन हमें प्रोत्साहित करते हैं ।
इसी कड़ी में समाजसेवी श्रीमती नीता तुगनावत ने भी बताया कि मैं भी कई समय से निरंतर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा किए जा रहे हैं इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनी हुई हूं और मुझे बेटियों को जन्म देने वाली
माताओं को सम्मानित कर हमें अपने नारी होने पर गर्व होता है साथ ही ऐसा एहसास होता है जैसे कि हम अस्पताल में नहीं बल्कि हमारे घर परिवार में ही अपनों के बीच खुशियां बांट रहे हैं और हमारे साथ-साथ जिला चिकित्सालय में भरती मात् शक्तियों भी आराध्या वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मानित होकर अपने आप को बहुत खुश महसूस करते हुए अपने आप को बहुत ही सहज महसूस करती है ।
ऐसी मातृ शक्तियों और इन्हें सम्मानित करने वाली आराध्या वेलफेयर सोसाइटी को हम बार-बार नमन करते हैं ।
इस अवसर पर आराध्या संयोजिका श्रीमती मीनू (माया) लालवानी, समाजसेवी श्रीमती नीता तुगनावत संगठन मंत्री विप्र नारी संभाग राधिका मिश्रा संभाग अध्यक्ष,अर्चना जोशी गुर्जर गोड़ महिला मंडल अध्यक्ष, सचिव रेखा शर्मा,किरन तिवारी, भारती व्यास, दिव्या लालवानी,पायल लालवानी, भारती मंगवानी, वर्षा लखवानी, रुक्मणी जेसवानी, जिया रायचंदानी, कविता मंगवानी, अंजली पहलजानी, चंद्रप्रकाश (मोमु)लालवानी, चंद्रशेखर जायसवार, दुर्गा शंकर दंशाणा, मुकेश शर्मा, उदयराम धनगर, सम्रट राठोड़ आदि उपस्थित रहे ।