बिसौली/बदायूं : खलिहान की भूमि पर गौशाला निर्माण को लेकर गांव परवेजनगर के ग्रामीणों ने ऐतराज जताया है। ग्रामीणों ने चिन्हित गाटा संख्या के स्थान पर अन्य ग्राम समाज की भूमि पर गौशाला निर्माण की मांग को लेकर तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि खलिहान की भूमि गाटा संख्या 270 को गौशाला हेतु चिन्हित किए जाने से किसानों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा। यदि उक्त भूमि पर गौशाला निर्माण होगा तो किसानों को दलहनी फसलों के लिए दिक्कतें पेश आएंगी। ग्रामीणों ने तहसीलदार से ग्राम समाज की अन्य भूमि को चिन्हित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में राकेश कुमार, जबरा सिंह, नरायन सिंह, बादाम सिंह, झांझन राम, उपदेश, नीरज, प्रेमपाल, मुकेश, प्रवीन, भूरे यादव, अतराज, कमलेश, मुन्नी, जलधारा, गीता, संगीता आदि ग्रामीण प्रमुख रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)