*फतेहपुर जनपद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी फतेहपुर ने अपने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत महामहिम राष्ट्रपति नई दिल्ली के सम्बोधन में उपजिलाधिकारी मनीष कुमार को आरक्षण बचाओ, रोजगार बचाओ, महंगाई हटाओ व भाजपा सरकार हटाओ आदि को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। जिसमे राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य मोतीलाल एडवोकेट व कामरेड रहिमाल की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य मोतीलाल एडवोकेट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशन में चल रही है ।जो नफरत की राजनीति कर रही है। यह सरकार दलितों पिछड़ों को मिलाकर आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। महंगाई चरम सीमा पर बढ़ गई है। जहां 45% से अधिक जनता गरीबी रेखा के नीचे पहुंच गई है ।देश के 1% लोगों के पास देश की 40 फ़ीसदी दौलत इकट्ठा हो गई है। वर्तमान समय बेरोजगारी का आलम यह है कि घर-घर में पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगार बैठे हैं।वही जिला सचिव फूलचंद पाल ने कहा कि केंद्र वह राज्य सरकार जनता की समस्याओं को भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम का राग अलापने लगती है। वही सभा में अन्य लोगों के अलावा पार्टी राज्य परिषद के सदस्य रामचंद्र,रहिमाल, सहायक मंत्री रामप्रकाश ने भी अपने अपने विचार रखे। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि आरक्षण बचाया जाए, संविधान बचाया जाए, रोजगार मुहैया कराई जाए, किसानों को समय से खाद बीज तथा उनकी फसलों का वाजिब दाम दिया जाए। फसलों को अन्ना जानवरों से बचाया जाए आदि मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के संबोधन में एसडीएम को मांग पत्र सौंपा गया। इस मौके पर राम अवतार सिंह ,पूरनलाल, नोखेलाल, सुमेर सिंह ,झल्ला सिंह ,जगदेव भाई, जगन्नाथ, कुलश्रेष्ठ ,सूरज, छोटेलाल ,मोती लाल चौधरी, राम शिरोमणि ,महीपत लाल ,जंग बहादुर सिंह ,शिव नारायण साहू, मनोज कुमार ,राम रूप, शिवचरण ,रामशंकर, प्रमोद सिंह एडवोकेट, भैरव प्रसाद, कयूम उद्दीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed