{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":254716,"total_draw_actions":14,"layers_used":2,"brushes_used":1,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":4,"ai_enhance":1,"transform":2,"draw":1,"remove":2},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

आज देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। दीपावली का इंतजार लोगों को पूरे साल रहता है। यह सिर्फ त्योहार नहीं बल्कि भारतीयों की पहचान है। इसलिए सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भारतीय अपने घर को दीयों और लाइटों से रोशन कर माता लक्ष्मी व गणेश जी की पूजा करते हैं।

प्रकाश का महापर्व दीपावली, आज 31 अक्टूब 2024, गुरुवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिवाली खुशियों, उमंग और उल्लास का पर्व है। इस दिन ना सिर्फ घर को सजाते हैं बल्कि उसे तरह-तरह की लाइटों और दीयों से रोशन कर देते हैं। साथ ही, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों आदि के घर जाते हैं और मिठाईयां व उपहार देकर शुभ दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं। दीपावली का त्योहार हर साल कार्तिक माह की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। इस दिन परिवार के लोग एकजुट होकर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं और सुख-शांति की कामना करते हैं।

बहुआयामी समाचार के सभी पाठकों एवं दर्शकों को उमंग,उत्साह, एवं हर्षोउल्लास का महापर्व दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं🎉🎉

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए,
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो,
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दिवाली का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करो स्वीकार।

दिवाली आई, संग खुशियां लाई
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई।

प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *