*फतेहपुर जनपद से आज 21 जनवरी 2023 को विकास खण्ड हथगाम क्षेत्र के अस्थायी गोशाला ग्राम सभा सवंत का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 105 गोवंश पाये गए। गौवंशो के लिए पशुआहार, चुनी, चोकर, भूसा आदि के भंडारण को देखा । जो पर्याप्त मात्रा में पाया गया। उन्होंने गौवंशो की ईयर टेगिग के बारे में जानकारी किया जो शत प्रतिशत पायी गई। उन्होंने स्टाक रजिस्टर,निरीक्षण पंजिका का अवलोकन किया । उन्होंने कहा कि निरीक्षण करने वाले अधिकारियों के हस्ताक्षर पंजिका में जरूर कराया जाय। वहीं उन्होंने झगड़ालू प्रवत्ति के गौवंशो को अलग शेड में पाये गए। गौशाला में ठंड से बचाव के लिए तीन स्थानों पर आलाव जलते हुए पाया। उन्होंने निरीक्षण दौरान कहा कि गोवंशों के लिए हरे चारे की कमी न होने पाए, उसके लिए पशुचर जमीन अवशेष बची है उसमें हरे चारे की बुआई कराने के निर्देश सम्बधित को दिये। उन्होंने कहा कि गोवंशो के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखते हुए गोशाला में सभी व्यवस्था दुरुस्त रखा जाय। उन्होंने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत गोशाला से दी गई दुधारू गायो की जानकारी की गई, साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना के अंतर्गत दुधारू गाय दी जाय, और उनकी निगरानी भी की जाय।उन्होंने गोवंशो की व्यवस्था के लिए लगाये गए गोपालकों को ठंड से बचाव के लिए टोपी, मोजा,कम्बल आदि से संबंधित जानकारी ली । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने गौवंशो को दुलराते हुए गुड़ भी खिलाया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खागा, मनीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी, आर0एस0वर्मा सहित अन्य सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *