अलापुर/बदायूं : नगर पंचायत अलापुर स्वच्छ सर्वक्षण 2023 में प्रतिभाग कर रहा है जिसको लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निकाय की स्थिति सुधार करने हेतु नगर को खुले में शौच मुक्त के अंतर्गत ओडीएफ में प्रभावित किया जाना है
इसीलिए नगर पंचायत अलापुर के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने कस्बा अलापुर को शौच मुक्त करने का निर्णय लिया है अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने नगर के सभी लोगों से आग्रह किया है कि सभी नगर वासियों से अनुरोध है कि किसी भी स्थान नाला नाली सड़क की पटरी खाली प्लाट तालाब आदि के किनारे सोच व मूत्र विसर्जन ना करें वह खुले में शौच ना करें एवं फीकल सलज भी उक्त स्थानों पर कदपि ना डालें अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने इसके लिए एक आर्थिक दंड रखा है जिसमें अगर खुले में शौच करते हुए पाए गए तो 500 रूपये, खुले में मूत्र करने पर 100 रूपये, खुले में थूकने पर 100 रूपये और खुले में फीकल स्जल डालने पर 10000 रूपये से 25000रूपये तक का आर्थिक दंड लगाया है देखना यह है कि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत कस्बा अलापुर के लोग अपने कस्बे को कितना स्वच्छ रखते हैं अगर कस्बा शौच मुक्त हो जाता है तो इस कस्बे को ODF ++ में सम्मिलित कर दिया जाएगा देखना यह है कि इस नियम को कस्बे के कितने लोग मानते हैं
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)