#हरदोई: नगर मजिस्ट्रेट डॉ. सदानन्द गुप्ता ने बताया कि आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद मे आदर्श आचार संहिता का प्रतिबद्वता के साथ पालन किया जा रहा है। इसी क्रम मे सार्वजनिक परिसम्पत्तियों के अन्तर्गत 914 वाल राइटिंग को हटाया गया। 13484 पोस्टर व 5038 बैनर हटाये गये तथा 1576 अन्य प्रकार की प्रचार सामग्री हटायी गयी। इस प्रकार सार्वजनिक परिसम्पत्तियों के अन्तर्गत कुल 21012 प्रचार सामग्री हटायी गयी। निजी परिसम्पत्तियों के अन्तर्गत 916 वाल राइटिंग को हटाया गया। 8205 पोस्टर व 5129 बैनर हटाये गये तथा 1772 अन्य प्रकार की प्रचार सामग्री हटायी गयी। इस प्रकार निजी परिसम्पत्तियों के अन्तर्गत कुल 16022 प्रचार सामग्री हटायी गयी। अब तक बिना अनुमति के मीटिंग के 08 मामलों व 21 अन्य मामलों को मिलाकर कुल 29 एफआईआर दर्ज की गयी है।
.
उन्होंने बताया कि जिले मे आदर्श आचार संहिता का चुनाव आयोग के निर्देेशों के क्रम मे कड़ाई से पालन किया जा रहा है। जनपद की सभी 08 विधान सभाओं में टीमें बनाकर आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में नियम संगत कार्यवाही की जा रही है। सी विजिल एप व कन्ट्रोलरूम नम्बरों पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायते प्राप्त होने पर टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है। आचार संहिता के अनुपालन पर उच्च अधिकारियों द्वारा निरन्तर नजर रखी जा रही है। एफएसटी व एसएसटी टीमे पूरी तरह से सक्रिय है। उल्लंघन के मामलों में सुसंगत धाराओं के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट : जितेन्द्र शर्मा मीडिया प्रभारी हरदोई