सहसवान(बदायूं) डी.पी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन एस एस के सप्त दिवसीय विशेष शिविर कौशल विकास हेतु युवा थीम पर शिविर का शुभारम्भ जोर शोर के साथ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा. एम के सिंह व सह कार्यक्रम अधिकारी दिव्यांश सक्सेना के निर्देशन में कैम्प का शुभारम्भ का प्रथम दिवस प्रस्तावना व रूपरेखा कार्यक्रम रहा ।
स्वयंसेवकों व स्वयं सेविकाओं का परिचय वह एन एस एस के उद्देश्य बताते गये। शिविर का शुभारंभ प्राचार्या डा शुभ्रा माहेश्वरी वह डा. मुकेश राघव के द्वारा किया गया। डा. शुभ्रा माहेश्वरी ने बताया कि कौशल विकास हेतु युवा कार्यक्रम के तहत छात्रों को आत्मनिर्भरता का परिचय दिया जाना आवश्यक है।
एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डा. एम के सिंह ने स्वयंसेवकों को शिविर की रूपरेखा बताई। डायरेक्टर एम के सोलंकी जी ने सराहना की।स्वयंसेवकों में नदीम, सोनू, शाहनवाज, रोशनी , कविता, कोमल, शबनाज़ की टोली ने भोजन बनाकर व्यवस्था देखी। वहीं कु कंचन, अर्शीन, गौरव, इमरत, रेहान, पूजा, क्रांति नाजिश, लालता आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
ब्यूरो रिपोर्ट : आलोक मालपाणी बदायूं