अनुराग सोनी हत्याकांड में डीआईजी जोन वाराणसी से मिला सोनार नरहरी सेना का एक प्रतिनिधिमंडल।
रोहित सेठ
जौनपुर जनपद के सिकरारा थाना अंतर्गत प्रतापगंज बाजार निवासी अनुराग सोनी की विगत 4 सितंबर की हत्या कर पेड़ से लटका देने की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर अभी भी जौनपुर की सिकरारा थाना ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किया एवं कोई भी गिरफ्तारी अभी तक न होने पर सोनार नरहरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा से पीड़ित के पिताजी अनिल सेठ ने संपर्क किया माननीय अध्यक्ष जी आज डीआईजी जोन वाराणसी से मुलाकात कर उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर वरिष्ठ अधिकारियों से वार्तालाप कर घटना के विषय में खुलासा करने एवं जो भी इस घटना में संलिप्त है उसकी गिरफ्तारी करने का दबाव बनाया जिसमें प्रमुख रूप से अनिल सेठ अशोक सेठ राजेश सेठ प्रधान जी भरत जायसवाल दिनेश जायसवाल रमेश सेठ सूरज सोनी उपस्थित रहे।