एरा विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष ड्र. मोहम्मद फ़हीम खान के द्वारा शिक्षा तकनीकी अनुसंधान व बहुआयामी प्रकाशक के माध्यम से मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश लेने वाले पिछड़े गरीब छात्रों के लिए जो लाखों रुपए देकर भारत की प्रतिष्ठित कोचिंग में दाखिला नहीं ले सकते हैं के लिए बहुत ही निम्न शुल्क पर नीट की पुस्तक प्रकाशित की है
बताते चलें कि पुस्तक का ऑनलाइन इबुक माध्यम मल्टी कलर 3D स्ट्रक्चर डाइमेंशन में रखा गया है जिसमें पॉइंट टू पॉइंट स्टेप बाय स्टेप कांसेप्ट को समझाया गया है प्रत्येक कंसेप्ट के बाद उदाहरण के माध्यम से प्रॉब्लम को सॉल्व करके दिखाया गया है।
डॉक्टर फहीम की टीम में कार्य करने वाले समस्त स्कॉलर्स को यह रसायन विज्ञान की पुस्तक निशुल्क भेंट की गई है।
डॉक्टर फहीम खान को एक लंबे अरसे से मेडिकल व इंजीनियरिंग के छात्रों को पढ़ाने का विशेष अनुभव प्राप्त है भारत की प्रतिष्ठित परीक्षा सीएसआईआर के तहत जेआरएफ जैसी प्रमुख परीक्षाओं को सफतापूर्वक उत्तीर्ण किया है तथा भारत के प्रख्यात इंस्टिट्यूट सीडीआरआई सेंट्रल ड्रग्स रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ जैसी संस्था से पीएचडी की उपाधि हासिल की है विश्व के विख्यात शिक्षा विधि डॉक्टर कोठारी जैसे मार्गदर्शन में हेलोशिप भी प्राप्त की हुई है


प्राप्त जानकारी सेडॉक्टर फहीम के द्वारा विश्व के विभिन्न शोध जौरनालों में 70 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हैं तथा रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नेचुरल प्रोडक्ट कॉस्मेटिक्स मेडिसिंस फार्मास्युटिकल्स ड्रग डिजाइन तक डिलीवरी ड्रग थेरेपी पर विशेष महारथ हासिल है जिसके चलते डॉक्टर फहीम के द्वारा अनेक छात्रों की पीएचडी स्कॉलर से संचालित है।
डॉक्टर साहब शिक्षा तकनीकी अनुसंधान के प्रति बहुत ही अहम चिंतन मनन की भूमिका रखते हैं और सदैव समाज को शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक कराने की कोशिश करते रहते हैं सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर फहीम भारत की प्रतिष्ठित संस्था शिक्षा तकनीकी अनुसंधान के प्रदेश वैज्ञानिक सलाहकार के पद पर भी सुशोभित हैं जो समय समय पर विज्ञान के क्षेत्र में सुझाव प्रेषित करते रहते हैं। और अधिक जानकारी लेने पर सामने निकल कर आ रहा है कि इस पुस्तक को चार भागों में विभाजित किया गया है जिसका प्रथम वॉल्यूम और सेकंड वॉल्यूम संचालित है जो पूर्णता ईबुक फॉरमैट या हार्ड फॉर्मेट में मार्केट में उपलब्ध है अधिक जानकारी के लिए बहुआयामी प्रकाशक मल्टीडाइमेंशनल पब्लिकेशन गूगल में डालकर डॉ मोहम्मद फहीम रसायन विज्ञान के नाम से सर्च किया जा सकता है।
डॉक्टर फहीम के द्वारा किया गया महत्वपूर्ण कार्य के लिए संस्था परिवार उनको धन्यवाद पेश करती है व आशा उम्मीद करती है की सदैव गरीबों पिछड़ों के उत्थान के लिए तत्पर रहेंगे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed